字幕付き動画ニュース-Surkhiyaan | Portuguese PM in India, other news






『Surkhiyaan | Portuguese PM in India, other news』は、2019-12-19 02:04:28に、Youtubeで公開された「字幕付き動画ニュース」です。

動画の元ページはこちらをご覧ください。




☆タイトル:Surkhiyaan | Portuguese PM in India, other news

☆投稿者:DD News

☆公開日:2019-12-19 02:04:28

☆視聴時間:1:16



1. भारत और अमेरिका के बीच वाशिंगटन में टू प्लस टू वार्ता हुई खत्म, दोनों देशों ने हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ने की जताई प्रतिबद्धता, भारत-अमेरिका के बीच व्यापार को और आगे बढ़ाने और निवेश को मजबूत करने पर बनी सहमति
2. पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा दो दिवसीय दौरे के तहत पहुंचे नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ करेंगे मुलाकात। पिछले तीन सालों में दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच ये होगी तीसरी औपचारिक बैठक।
3. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के लिए गठित आयोजन समिति की अहम बैठक की आज करेंगे अध्यक्षता। उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्ता भी बैठक में होंगे शामिल।
4. जीएसटी काउंसिल की 38वीं बैठक में पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में नवंबर माह की जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाने पर सहमति। लॉटरी पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने का फैसला,…1 मार्च से लागू होगा नया रेट।
5. साहित्य अकादमी ने 23 भाषाओं में पुरस्कारों का किया ऐलान। कविताओं की 7 पुस्तकों, 4 उपन्यासों, 6 लघु कथाओं, 3 निबंधों और आत्मकथा को चुना गया है इस साल के पुरस्कारों के लिए।
8. अमरीका में संसद के निचले सदन हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेन्टेटिव में राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप पर महाभियोग के मामले में सत्ता के दुरूपयोग के आरोप के पक्ष में हुआ मतदान। स्पीकर नैंसी पेलोसी ने ट्रंप को अमेरिका के लोकतंत्र के लिए बताया खतरा। ट्रंप ने प्रक्रिया को अमेरिका पर हमला बताया।
9. विशाखापत्तनम वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज़ को 107 रन से दी मात, रोहित और राहुल के शतक औऱ कुलदीप यादव की हैट्रिक ने दिलाई जीत। तीन मैच की सीरीज़ फिलहाल 1-1 से बराबर।